Bangladesh cricketers’ families don’t want to send their sons to Pakistan: बांग्लादेश क्रिकेटर्स के परिवार नहीं भेजना चाहते अपने बेटों को पाकिस्तान

0
182

नई दिल्ली। पाकिस्तान में चल रहे पीएसएल के 5वें सीजन को कोरोना वायरस के कारण खाली स्टेडियमों में खेला जा रहा है और इसलिए पीएसएल को 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पीएसएल के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद स्वदेश लौट गए हैं। इस चिंता के बीच बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि खिलाड़ियों के परिवार खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं हैं।
नजमुल हसन ने कहा कि हमारे क्रिकेटरों के परिवार कोरोनो वायरस के बारे में चिंतित हैं। वे इस डर के बीच अपने बेटों को क्रिकेट खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अब पाकिस्तान का दौरा करना हमारे लिए कठिन है। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस का असर दिख रहा है और यही वजह है कि बांग्लादेश के क्रिकेटर्स के परिवार अपने बेटों को मैच खेलने के लिए नहीं भेज रहें हैं।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच करार हुआ है, जिसमें बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान में सीरीज खेलनी थी। यह सीरीज दो चरणों में होनी थी। पहले चरण में टी20 और टेस्ट मैच खेले गए हैं जबकि दूसरे चरण की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम को मैच खेलने के लिए पीएसएल के खत्म होने के बाद वनडे सीरीज खेलनी थी ।

SHARE