Australia beat South Africa by 5 runs in final: दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हरा आॅस्ट्रेलिया फाइनल में

0
165

नई दिल्ली। बारिश से प्रभावित आईसीसी वुमंस क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आॅस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। आॅस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए कप्तान मेघ लेनिंग के 49 रन की पारी की बदौलत 134 रन बनाए थे। जवाब में 98 रन का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 92 रन ही बना पाई। कीवी गेंदबाज मेघन स्कॉट ने 2 विकेट लेकर आॅस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
आॅस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलना शुरू किया था। उनकी शुरूआत नपीतुली रही। विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली ने 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 18 तो बैथ मूनी ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए। आॅस्ट्रेलियाई कप्तान मेघ लेनिंग का यहां एक बार फिर से बल्ला चला। उन्होंने 49 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए। हालांकि बीच में आॅस्ट्रेलिया का मध्यक्रम जरूर लड़खड़ाया जब जेस जॉनसन 1, गार्डनर 0 पर आउट हुईं। लेकिन इसके बाद रेचल हेंस ने 17 तो केरी ने 7 रन बनाकर टीम का स्कोर 134 तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में नदिना डी क्लार्क सबसे सफल रहीं। उन्होंने चार ओवर में 19 रन देते हुए 3 विकेट लीं। इसके अलावा खाका ने 1, मलाबा ने 1 विकेट हासिल कीं।
जवाब में जब लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम उतरने वाली थी तो बारिश आ गई। आखिर दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 98 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। साऊथ अफ्रीका की शुरूआत भी नपीतुली रही। लिजल ली 10 तो कप्तान डेन वान महज 12 रन बना पाई। इसके बाद सुने लूस ने 21 तो लॉरा ने कुछ बड़े शॉट लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं।

SHARE