Sitaram Yechury and D. Raja were prevented from going to Srinagar: सीताराम येचुरी और डी. राजा को श्रीनगर जाने से रोका गया

0
172

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी है। हालांकि किसी तरह की अप्रीय घटना न हो इसके लिए श्रीनगर को बंद रखा गया है। गुलाम नवी आजाद श्रीनगर पहुंचे तो उन्हें भी एयरपोर्ट से बैंरग लौटा दिया गया ताकि शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल न हो। शुक्रवार को सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा महासचिव डी. राजा को श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया है। वह अपनी पार्टी की इकाई के सदस्यों से मिलने के लिए शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। इससे पहले कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। येचुरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि हमें एक कानूनी आदेश दिखाया जिसमें श्रीनगर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं देने की बात कही गई थी। इसमें कहा गया था कि सुरक्षा कारणों से पुलिस संरक्षण में भी शहर में जाने की अनुमति नहीं है। हम अब भी उनसे बातचीत की कोशिश कर रहे हैं। येचुरी और राजा ने राज्यपाल सत्य पाल मलिक को गुरुवार को पत्र लिखकर अपनी यात्रा की सूचना दी थी और उनसे अनुरोध किया था कि उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए। माकपा महासचिव येचुरी ने कहा कि हम दोनों ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि हमारी यात्रा में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। इसके बावजूद हमें हिरासत में ले लिया गया। मैं अपने बीमार सहकर्मी और यहां मौजूद हमारे सहयोगियों से मिलना चाहता था। यही नहीं इसके बाद उन्हें वापस दिल्ली उल्टे पांव भेज दिया गया।

SHARE