Shiv Sena separated from NDA, what was Nitish Kumar’s reaction? एनडीए से अलग हुई शिवसेना, नितिश कुमार की प्रतिक्रिया क्या रही?

0
175

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार की खींचतान में भाजपा-शिवसेना गठबंधन, तीस साल पुरानी दोस्ती टूट गई। शिवसेना के सांसद ने मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन समाप्त हुआ। इस प्रकार अब शिवसेना एनडीए का हिस्सा नहीं है। अब शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के समर्थन से सरकार बनाएगी। हालांकि अभी शाम चार बजे कांग्रेस अपनी स्थिति साफ करेगी। शिवसेना के एनडीए छोड़ने का सवाल जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो जाने भाई इसमें हमको क्या मतलब है? शिवसेना के संजय राउत ने स्पष्ट संकेत देते हुए कहा, ह्लहमने पहला कदम उठाया है … और अब हर पक्ष के लिए स्वीकृत न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर सरकार बनाने के लिए उचित कदम उठाना उन पर निर्भर है। हालांकि शुरु से एनसीपी का कहना था कि जनादेश हमें नहीं लिला है तो हम विपक्ष में बैठेंगे। लेकिन अब परिस्थतियों बदल रहीं हैं। जिसके बाद अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकते हैं।

SHARE