Sensex rises by 2100 points, biggest gain in 10 years: सेंसेक्स में 2100 अंक का उछाल, 10 साल की सबसे बड़ी तेजी

0
166

मुंबई। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को राहत का एलान किया। इस एलान का स्वागत बाजार ने जोरदार किया। बाजार में इस एलान के बाद खुशी देखने को मिली। शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ दोपहर करीब 2:15 बजे सेंसेक्स 2102.46 अंक यानी 5.83 फीसदी की बढ़त के बाद 38,195.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 627.90 अंक यानी 5.87 फीसदी की बढ़त के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,332.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले दस सालों की सबसे बड़ी बढ़त रही। दोपहर करीब 1:45 बजे सेंसेक्स 2006.17 अंक यानी 5.56 फीसदी की बढ़त के बाद 38,099.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 587.25 अंक यानी 5.49 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11,292.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को बड़ी राहत दी है। निर्मला सीतारमण ने कॉपोर्रेट टैक्स में कटौती कर दी है। कंपनियों के लिए नया कॉपोर्रेट टैक्स 25.17 फीसदी तय किया गया है और कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज खत्म हो गया है। इस एलान के बाद बाजार में उछाल आया और मार्केट ने जबरदस्त तेजी पकड़ी। अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की वित्तमंत्री की घोषणा से रुपया 66 पैसे उछलकर 70.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। बता दें कि रुपये की शुरूआत आज 12 पैसे की बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 71.20 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.32 के स्तर पर बंद हुआ था।

SHARE