Ratul Puri reached court to surrender in AgustaWestland case: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सरेंडर करने के लिए रतुल पुरी पहुंचे कोर्ट

0
208

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी ने अगस्ता वेस्टलैंड धनशोधन मामले में आत्मसमर्पण करने की अनुमति के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली की अदालत में एक आवेदन दिया। अगस्ता वेस्टलैंड धनशोधन मामले में आत्मसमर्पण करने की अनुमति के लिए अधिवक्ता विजय अग्रवाल के माध्यम से दिए गए आवेदन में पुरी को अदालत में पेश किए जाने का भी अनुरोध किया गया है ताकि वह जज के समक्ष समर्पण कर सकें। कथित बैंक जालसाजी के एक मामले में गिरफ्तारी पुरी ने विशेष जज अरविंद कुमार के समक्ष अपना आवेदन दाखिल किया जिन्होंने इस मामले को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध किया है। हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पुरी के खिलाफ जारी एक गैर जमानती वारंट रद्द करने से अदालत ने बुधवार को इंकार कर दिया था। रतुल पुरी अपनी कंपनी मोजर बियर से जुड़े कथित बैंक जालसाजी के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।

SHARE