खास ख़बर दिल्ली देश रेलवे अब ट्रेनों के विलंब होने का कारण बतायेगा By आजसमाज ब्यूरो 1 second read 0 0 1,179 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr नई दिल्ली। ट्रेनों के काफी देर से चलने की गंभीर समस्या के बीच रेलवे ने प्लेटफार्म पर लगे स्क्रीनों पर वीडियो संदेश प्रसारित करने का फैसला किया है। इन संदेशों में ट्रेनों के देर से चलने के कारणों के बारे में स्पष्टीकरण दिया जाएगा और यात्रियों से सहयोग की अपील की जाएगी। रेलवे सूत्रों ने कहा कि एक मिनट का वीडियो क्लिप प्रसारित किया जाएगा और ट्रेनों के देर से चलने की स्थिति में यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत इसी हफ्ते की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे को उम्मीद है कि ट्रेनों के देर से चलने के कारण यात्रियों की नाराजगी कम होगी। वीडियो में संदेश होगा, ”कृपया धीरज रखें, आपका धीरज आपके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा।’’ विलंब पर खेद जताने के अलावा वीडियो में यह भी कहा जाएगा कि पटरियों को दुरूस्त बनाने के कार्य से भविष्य में यात्रियों को यात्रा का बेहतर अनुभव होगा। उल्लेखनीय है कि करीब 30 प्रतिशत ट्रेनें देर से चल रही हैं और इस लिहाज से 2017-18 में प्रदर्शन और खराब हो गया। वर्ष 2017-18 में 71.39 प्रतिशत मेल और एक्सप्रेस समय से चलीं जबकि उसके पहले के वर्ष में यह आंकड़ा 76.69 प्रतिशत था।
State governments declare help for martyrs’ families: प्रदेश सरकारों ने शहीद के परिजनों के लिए किया सहायता का एलान
Munawar admitted at Rana Hospital, doctors said condition stabilized : शायर मुनव्वर राना अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने कहा हालत स्थिर