SP chief Akhil Yadav arrived to meet Azam Khan, Tajin Fatma and son Abdullah Azam in jail: आजम खां, तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम से जेल में मिलने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेख यादव

0
413

रामपुर। सपा सांसद आजम खां और उनकी पत्नी, बेटा तीनों ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमपर्ण किया जिसके बाद उन्हें दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आज सुबह तीनों को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। सीतापुर स्थानांतरित होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मिलने जेल पहुंचे। बता दें कि यूपी पुलिस गुरुवार सुबह करीब 5 बजे आजम खां, उनकी पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर के जिला कारागार से सीतापुर ले गई। डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की। आजम ने पत्नी और बेटे के साथ रामपुर की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। स्थानीय अदालत ने बुधवार को उन्हें रामपुर जेल भेज दिया था। अदालत ने यह आदेश अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में दिया था। आजम पर 85 मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदमों में आजम के साथ पत्नी तजीन और पुत्र अब्दुल्ला भी आरोपी हैं। तीनों पर पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है लेकिन कोई भी सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हो रहा था। इस पर अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट और संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था।

SHARE