Nusrat jaha joined Lord Jagannath in the Rath Yatra : नुसरत जहां सिर पर पल्लू, मांग में सिंदूर रूप में शामिल हुईं भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में

0
333

नई दिल्ली। सांसद नुसरत जहां कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। नुसरत ने ममता बनर्जी के साथ भगवान का रथ भी खींचा। नुसरत के साथ उनके पति निखिल जैन भी शामिल थे। नुसरत इस कार्यक्रम में पूरी ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थीं। उन्होंने सिर पर पल्लू, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथ में चूडा पहना था। इस दौरान नुसरत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं हर धर्म की रिस्पेक्ट करती हूं। मैं पैदाइशी मुसलमान हूं और इस्लाम में विश्वास रखती हूं। मुझे लेकर बेवजह विवाद फैलाया गया।’

बता दें कि इससे पहले नुसरत ऐसे ही लुक में संसद में शपथ लेने पहुंची थीं। नुसरत के नांग में सिंदूर लगाने को लेकर काफी विवाद हुआ था, यहां तक की उनके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था। लेकिन नुसरत ने इसका भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं, जो जाति, धर्म और पंथ की सीमाओं से परे है। जहां तक मेरी बात है तो मैं सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करती हूं। मैं अब भी मुस्लिम हूं। उन लोगों को इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए कि मैं क्या पहनूं और क्या नहीं। आपका विश्वास पहनावे से परे होता है। सभी धर्मों के मूल्यवान सिद्धांतों में विश्वास करने और उन्हें मानना कहीं ज्यादा बड़ी बात है।’
बता दें कि आज नुसरत का रिसेप्शन है। बंगाल में होने जा रहे इस रिसेप्शन में शाकाहारी खाने पर खास ध्यान दिया गया है और इसकी वजह है नुसरत जहां के पति निखिल जैन। दरअसल, नुसरत के पति के यहां शाकाहारी खाने को खास तवज्जो दी जाती है। तो इसी वजह से नुसरत ने खास ख्याल रखा है कि पार्टी में वेजेटेरियन खाना परोसा जाए। वहीं खबर ये भी है कि नुसरत ने मुख्य मंत्री ममता बनर्जी सीनियर तृणमूल कांग्रेस लीडर पार्थ चटर्जी, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, अभिषेक बनर्जी समेत कोलकाता की कई जानी मानी शख्सियतों को खुद फोन कॉल करके इनवाइट किया है

SHARE