Law cannot take over, terrible practice: कानून हाथ में नहीं ले सकती, भयानक परिपाटी

0
171

एजेंसी ,नई दिल्ली। बीजेपी नेता मेनका गांधी ने तेलंगाना सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के चार आरोपियों के हैदराबाद पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मारे जाने पर कहा कि इससे देश के लिए ”भयानक परिपाटी शुरू होगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने संसद भवन परिसर में कहा, ”जो भी हुआ बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिए…आप लोगों को इसलिए नहीं मार सकते क्योंकि आप ऐसा करना चाहते हैं। आप कानून को अपने हाथ में नहीं सकते हैं, आरोपियों को अदालत से तो फांसी मिलने ही वाली थी। गौरतलब है कि हैदराबाद में डॉक्टर के साथ गैंगरेप का सभी चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मारने के बाद लगातार देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ, लोगों ने एनकाउंटर करनेवाली पुलिस को कंधे पर बिठाकर उनका स्वागत किया। जबकि, पीड़िता के परिवार के लिए शुक्रवार की सुबह मिली खबर भावुक करने के साथ ही सुकून देने वाली थी। खबर यह थी कि तेलंगाना पुलिस ने सभी आरोपियों की उसी स्थान पर गोली मारकर हत्या कर दी, जहां उनकी बेटी की 27 नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म व हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया गया था।

SHARE