Patriotism MPs’ responsibility: Trump: देशप्रेम सांसदों का दायित्व : ट्रंप

0
230

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सांसदों का दायित्व है कि वे देश से प्रेम करें और उसे अपनाएं। कांग्रेस की महिला सदस्य (डेमोक्रेट) के खिलाफ उनके समर्थकों द्वारा ‘‘उसे वापस भेजो’’ के नारे लगाने से मना करने के दौरान ट्रंप ने यह बात कही। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस के सदस्यों का इस देश के प्रति और हर देश में बड़ा दायित्व है..और यह दायित्व है अपने देश से प्रेम करना।’’ ट्रंप उत्तर कैरोलिना में बुधवार रात एक रैली में प्रतिनिधि इलहान ओमर के खिलाफ उनके समर्थकों द्वारा ‘‘उसे वापस भेजो’’ के नारेबाजी को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं ऐसी नारेबाजी सुनकर खुश नहीं होता हूं। और मैंने यह कहा है और बहुत सख्ती से कहा है।’’ दरअसल, ट्रंप की तरफ से किए गए एक के बाद एक कथित नस्लीय ट्वीट में मूल रूप से सोमाली की रहने वाली ओमर और कांग्रेस की तीन अन्य अश्वेत सदस्यों – एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज, अयाना प्रेसले और राशिदा तलैब की आलोचना की गई थी।

SHARE