Panches and sarpanches of Jammu and Kashmir to get insurance of 2-2 lakh and police security – Home Minister: जम्मू-कश्मीर के पंचों और सरपंचों को मिलेगा 2-2 लाख का बीमा और पुलिस सुरक्षा-गृहमंत्री

0
219

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद पहली बार वहां चुने हुए पंचों और सरपंचों ने गृहमंत्री से मुलाकात की। आज जम्मू-कश्मीर से प्रतिनिधि मंडल मंत्रालय पहुंचा। गृहमंत्री ने पंचों और सरपंचों को पुलिस सुरक्षा देने और साथ ही दो-दो लाख रुपये का बीमा कवरेज देने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया। कुपवाड़ा के एक सरपंच मीर जुनैद ने कहा, ‘हमने गृह मंत्री से हमें सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि प्रशासन हमें सुरक्षा मुहैया कराएगा।’ श्रीनगर जिले के हरवन से सरपंच जुबेर निषाद भट्ट ने कहा कि गृह मंत्री ने यह आश्वासन भी दिया है कि हर पंच और सरपंच को दो लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा। भट्ट ने कहा कि गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अगले 15-20 दिनों में जम्मू-कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। जुनैद के अनुसार गृह मंत्री ने पंच और सरपंच को बताया कि जैसा संसद में वादा किया गया है, स्थिति सामान्य होने पर जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

SHARE