Pak crackdown on shops selling CDs of Indian films: पाक ने भारतीय फिल्मों की सीडी बेचने वाली दुकानों पर की कार्रवाई

0
155

इस्लामाबाद।भारत के जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान सरकार की बौखलाहट बढ़ती जा रही है और अब उसने भारतीय फिल्मों की सीडी की बिक्री करने वाली दुकानों और और टेलीविजन पर भारत के उत्पादों के विज्ञापनों को प्रतिबंधित कर दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना पर विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने कहा “ हमनें भारतीय विग्यापनों को प्रतिबंधित करने के साथ ही भारतीय फिल्मों की सीडी की बिक्री करने वाली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है।” अवान ने गुरुवार को पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन से बातचीत में कहा कि आतंरिक मंत्रालय ने पहले ही भारतीय फिल्मों के खिलाफ देश की राजधानी में कार्रवाई शुरु कर दी है और उम्मीद है कि राष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी प्रांतीय सरकारों के सहयोग से यह कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने कहा “आज आंतरिक मंत्रालय ने इस्लामाबाद में कुछ दुकानों पर छापेमारी कर भारतीय फिल्मों की सी डी जब्त की हैं।” इस बीच पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क पर भारत में निर्मित उत्पादों के विग्यापन पर रोक लगा दी है।प्राधिकरण ने बुधवार को अपने सभी टेलीविजन और रेडियो लाइसेंसियों को भेजे पत्र में स्मरण कराया है कि उसने उच्चतम न्यायालय के निदेर्श पर पिछले साल अक्टूबर में भारतीय चैनल और कंटेंट के प्रसारण पर दी अनुमति को वापस ले लिया था।

SHARE