What happened in Hyderabad was correct, legal procedure followed – Meenakshi Lekhi: हैदराबाद में जो हुआ वो सही, कानूनी प्रक्रिया का पालन हुआ-मीनाक्षी लेखी

0
307

नई दिल्ली। हैदराबाद में बलात्कार के बाद जलाई गई एक युवा महिला पशु चिकित्सक की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार की सुबह इस निर्मम घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर कर दिया गया। इस घटना की गूंज संसद में भी सुनाई दी। कई सांसदों ने इस घटना पर अपना विचार किया। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हैदराबाद में जो हुआ वो सही हुआ और हैदराबाद में कानूनी प्रक्रिया का पालन हुआ है। अगर कोई हथकड़ी पहनकर भगेगा तो पुलिस अपने हथियारों का इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अवसरवाद की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 99 फीसदी लोगों को चरित्रहनन करना गलत और देश में पुरुषों की मानसिकता बदलने का काम होना चाहिए। वहीं भाजपा की नेता उमा भारती ने भी सुबह ट्वीट किया था, ‘जय तेलंगाना पुलिस’। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए बलात्कार के आरोपियों की खुशी में लोग अगर मिठाई बांट रहे हैं खुश हो रहे हैं तो यह समय है सोचने को अपनी न्यायाव्यवस्था को और तेज करने का। वहीं सांसद स्मृति ईरानी ने भी कहा कि उन्नाव में जो हुआ वो जघन्न अपराध है, है। क्या हैदराबाद में जो हुआ वो जघन्य अपराध है, है। जघन्य अपराध पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार ने पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए। उन्होंने कहा कि उन्नाव पर बोलने वाले मालदा पर चुप हैं?।

SHARE