Weather in Delhi-NCR due to rain, the wind is expected to improve: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम ने ली करवट, हवा भी सुधरने की उम्मीद

0
232

नई दिल्ली। दिल्ली और गाजियाबाद में बुधवार बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। दिन में दोपहर के समय दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश हुई जिसकी वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई। शाम तक कई और स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। हालांकि बारिश होने से दिल्ली के वातावरण में सुधार होने की गुंजाइश है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी बारशि के कारण सुधार आने की उम्मीद की जा रही है। बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी खबर है। जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि दिल्ली में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ असर दिखा सकता है। इसके चलते बुधवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश हो सकती है। दिल्ली में ठंड की दस्तक होने जा रही है। इस वजह से जल्द ही सुबह ठंडी होने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी शनिवार से दिल्ली की सुबह ठंड का एहसास करा सकती है। विभाग की तरफ से जारी पूवार्नुमान के अनुसार शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तो रविवार व सोमवार को 10 डिग्री के पास रहने की संभावना है, जो मंगलवार को दर्ज न्यूनतम तापमान की तुलना में 6 डिग्री कम होगा।

SHARE