Shaheen Bagh should understand that breaking the country is not a rite of Hindustani – Smriti Irani: शाहीन बाग वाले समझें कि देश को तोड़ना हिंदुस्तानी का संस्कार नहीं-स्मृति ईरानी

0
163

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज यूपी के प्रतापगढ़ में गंगा यात्रा के आयोजन में पहुंचा। यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि वो लोग जो शाहीन बाग में बैठे हैं वो समझें कि हिंदुस्तान को तोड़ने की बात किसी भी हिंदुस्तानी का संस्कार नहीं हो सकता। हिंदुस्तान को कलंकित करने का संस्कार किसी भी हिंदुस्तानी का नहीं हो सकता।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘हिंदुस्तान की फौज को धिक्कार देने वाले शब्द किसी हिन्दुस्तानी के मुख से नहीं निकल सकते। और अगर मैं मां गंगा से कुछ मांगूं तो उन लोगों के लिए सदबुद्धी मांगूंगी जो लोग खाते हैं जमीन का गाते हैं किसी और का।’ बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा और अखिलेश यादव पर हमला बोला था। गंगा यात्रा में शामिल होने के बाद एक जनसभा में कहा था कि भारत के प्रति जिनकी भाषा दुश्मनों जैसी है, वे गंगा यात्रा का महत्व नहीं समझ पाएंगे।

SHARE