Rail, road traffic affected by heavy rains in Mumbai: मुम्बई में भारी बारिश से रेल, सड़क यातायात प्रभावित

0
263

 मुम्बई।  मुम्बई में थोड़ी राहत के बाद सोमवार को एक बार फिर भारी बारिश से रेल और यातायात प्रभावित हुआ। विमान परिचालन भी थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। यहां भारत मौसम विज्ञान विभाग के केन्द्र की तरफ से यहां बताया गया कि उपनगरीय इलाकों में तीन घंटे में 20 मिमी बारिश हुई। यहां सुबह साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हुई थी। घाटकोपर, कंजूरमार्ग, सायन और अन्य स्टेशनों पर रेल पटरियों पर पानी भरने से मध्य लाइन पर लोकल ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। रेल अधिकारियों ने बताया कि मध्य और पश्चिमी लाइनों पर पटरियों पर पानी भरने के कारण कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। लोकल सेवा के बाधित होने से सुबह के समय दफ्तर जाने वालों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ‘मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड’ के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय विमानों का परिचालन करीब 20 मिनट के लिए रोक दिया गया था और शहर आने वाली तीन उड़ानों को भी नजदीकी हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। किसी भी विमान सेवा को हालांकि रद्द नहीं किया गया है। अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर 12 मिनट से नौ बजकर 31 मिनट के बीच सेवाएं रोक भी दी गई थीं। बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने भारी बारिश के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया है।

SHARE