New leadership take command where ever its required : Chavan: जहां जरूरत हो नए नेतृत्व को कमान संभालनी चाहिए : चव्हाण

0
333

 नागपुर।  महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने सोमवार को कहा कि पार्टी में जहां कहीं भी आवश्यकता हो, नये नेतृत्व को कमान संभालनी चाहिये। उन्होंने यह टिप्पणी राहुल गांधी, मिलिंद देवड़ा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ पदों से दिये त्यागपत्रों की पृष्ठभूमि में की। चव्हाण स्वयं महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास किए जा रहे हैं कि इस पुरानी पार्टी को मजबूती प्रदान की जाए। कर्नाटक संकट को लेकर उन्होंने कहा कि राज्यों में कांग्रेस की सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुये कहा कि वो लोकतांत्रिक प्रणाली को ‘‘समाप्त’’ करने की कोशिश कर रही है। वह नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। देश भर में कांग्रेस के विभिन्न नेताओं द्वारा पार्टी के वरिष्ठ पदों से इस्तीफा दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी भी इस्तीफा दे चुके हैं।

SHARE