Nationalism is our life, we do not think of expansionary policy, never thought of occupying the land of Nepal or Sri Lanka- Nitin Gadkari: राष्ट्रवाद हमारा जीवन, हम विस्तारवादी नीति के नही, कभी नेपाल या श्रीलंका की जमीन कब्जा करने का नहीं सोचा- नितिन गडकरी

0
225

नई दिल्ली। भाजपा के मंत्री और बड़ेनेता नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रैली को संबोधित किया। जन संवाद रैली में उन्होंने कहा कि जब सत्ता से कोसों मील हम दूर थे उस वक्त भाजपा के कार्यकर्ताओं ने काफी संघर्ष किया। गडकरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जेल में बद रहे लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी विचारधाराएं नहीं छोड़ी। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार एनडीए के शासनकाल में विकास को अटल बिहारी वाजपेयी ने एक नई विकास की दिशा दी। गडकरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले 55 वर्षों के दौरान जो नहीं कर पाई उसे हमने 5 वर्षों के दौरान किया। गडकरी ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी आस्था नहीं हमारा जीवन है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र के लिए अपने जीवन को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि हम विस्तारवादी नहीं है, हमने कभी ये नहीं सोचा कि नेपाल या श्रीलंका की जमीन को अपने कब्जे में लें। अटल जी ने जो विदेश नीति दी उसी पर हम आगे चल रहे हैं। इसीलिए आज पूरे विश्व में भारत की प्रशंसा होती है।

SHARE