Lata Mangeshkar’s health improves, but will stay in hospital for a few days: लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, लेकिन कुछ दिन अभी अस्पताल में रहेंगी

0
187

नई दिल्ली। सुरों की मलिका, देश की आवाज लता मंगेशकर हालांकि अभी भी अस्पताल में ही हैं लेकिन अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। लता मंगेशकर को मुंबई के हॉस्पिटल में आईसीयू में रखा गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि लता मंगेशकर की हालात में सुधार है लेकिन उन्हें कुछ दिनों के लिए वेंटिलेटर में रखा जाएगा। सुर कोकिला लता मंगेशकर जिस अस्पताल में वहां के डॉक्टर्स ने कहा कि लता को निमोनिया हुआ है और उनका इलाज चल रहा है। उनकी उम्र को देखते हुए रिस्क नहीं लिया जा सकता है। उन्हें एंटीबायोटिक्स दिया जा रहा है। कार्डियोलॉजिस्ट और बाकी डॉक्टर्स भी उन पर नजर रख रहे हैं। हालांकि हॉस्पिटल ने इस मामले पर कोई भी आॅफिशयल स्टेटमेंट जारी करने से मना किया है। 28 सितंबर, 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सवोर्च्च नागरिक पुरस्कार, आॅफिसर आॅफ द लीजन आॅफ आॅनर से भी सम्मानित किया गया है।
उन्होंने साल 1948 से 1974 के बीच 25 हजार से अधिक गाने गाए। वर्ष 1974 में गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें इतिहास में सबसे अधिक गाने गाकर रिकॉर्ड दर्ज करवाने वाले कलाकार के रूप में स्थान दिया।

SHARE