King of Sweden meets PM and President, signs three agreements: स्वीडन के राजा ने पीएम और राष्ट्रपति से की मुलाकात, तीन समझौतों पर हस्ताक्षर

0
185

एजेंसी,नई दिल्ली। आज स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ ने पीएम मोदी और राष्टÑपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। उन्होंने व्यापार एवं निवेश, नवोन्मेष और संस्कृति समेत विविध क्षेत्रों में भारत के साथ समग्र द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए चर्चा की। राजा गुस्ताफ और राष्ट्रपति कोविंद के बीच वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने ध्रुवीय विज्ञान, नवोन्मेष एवं अनुसंधान और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा, मोदी और राजा गुस्ताफ ने नवोन्मेष नीति पर भारत-स्वीडन उच्चस्तरीय नीति वार्ता की बैठक की अध्यक्षता की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं ने भावी चुनौतियों से निपटने में दोनों देशों के बीच सहयोगात्मक तकनीकी नवाचार की भूमिका पर बल दिया। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी उनसे मुलाकात की। उन्होंने अपने स्वीडन में समकक्ष एन लिंडे के साथ शाम को विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। राजा गुस्ताफ अपने देश के उच्च स्तरीय उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। राष्ट्रपति कोविंद के निमंत्रण पर गुस्ताफ छह दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। वह सोमवार सुबह स्टॉकहोम से नई दिल्ली पहुंचे। दिल्ली हवाईअड्डे पर उनका स्वागत केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने किया। शाही दंपती जामा मस्जिद, लाल किला और गांधी स्मृति भी गए। इस बीच विमान से उतरने के बाद शाही दंपती द्वारा अपने बैग पकड़े रहने की तस्वीरें तुरंत ट्विटर पर वायरल हो गईं। लोगों ने उनकी सराहना की और नेताओं की वीआईपी संस्कृति पर तंज कसा।

SHARE