JNU violence: ABVP and NSUI activists clash in Ahmedabad, NSUI activist demonstrating stabbed, situation critical: जेएनयू हिंसा: अहमदाबाद में भिड़े एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता, प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ता को चाकू मारा, स्थिति गंभीर

0
197

नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा और झड़प विवाद अब गुजरात पहुंच गया। वहां भी मंगलवार को एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र आपस में भिड़ गए। गुजरात के अहमदाबाद में दोनों गुट आमने-सामने आ गए और एकदूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाने लगे। इस बीच एनएसयूआई के कार्यकर्ता निखिल सवानी को चाकू मारा गया। एनएसयूआई ने एबीपीवी के कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया। घायल हुए छात्र निखिल सवानी की हालत गंभीर बताई गई है। फिलहाल अहमदाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। एबीवीपी की ओर से इस आरोप पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। दरअसल, यह मारपीट उस समय हुई जब राज्य के अहमदाबाद में स्थित एबीवीपी दफ्तर के बाहर जेएनयू हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था। उसी समय एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लाठियां चलाने लगे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव साइमन फारूकी ने बताया कि जेएनयू में छात्रों पर हुई हिंसा के विरोध में उनके कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी के कार्यालय के बाहर मंगलवार सुबह एक प्रदर्शन का आयोजन किया था। फारूकी के मुताबिक इस प्रदर्शन के शुरू करते ही एबीवीपी के कार्यकर्तााओं ने लाठी डंडे और सरिये से हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की उपस्थिति में ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमले किए। इसी दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता निखिल सवानी को किसी ने चाकू मार दी। बतौर साइमन जेएनयू के छात्रों पर हमला देश की शिक्षा व्यवस्था और लोकतंत्र की बुनियाद कमजोर करने वाला है। एनएसयूआई ने कहा कि भाजपा देश को शांति और स्थिरता नहीं दे पाई है। जिसकी वजह से भाजपा को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही एनएसयूआई ने हमले के विरोध में गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

SHARE