Give 10% reservation to students of Western UP in Jamia-JNU, they will treat everyone: Sanjeev Balyan: जामिया-जेएनयू में पश्चिमी यूपी के छात्रों को 10% आरक्षण दीजिए, सबका इलाज कर देंगे: संजीव बालियान

0
197

मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध दोनों में ही लगातार प्रदर्शन जारी है। यूपी के मेरठ में सीएए के समर्थन में रैली कर रहे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जामिया और जेएनयू में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को 10 फीसदी आरक्षण दे दिया जाए तो वहां देश विरोधी नारे लगाने वालों का इलाज हो जाए। समाचार एजेंसी ने संजीव बाल्यान का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में संजीव बाल्यान कहते हैं, ‘मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा, जो जेएनयू, जामिया में देश के विरोध में नारे लगाते हैं, इनका इलाज एक ही है, पश्चिम उत्तर प्रदेश का वहां 10 फीसदी रिजर्वेशन करवा दो, सबका इलाज कर देंगे, किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी।’ बता दें कि जेएनयू और जामिया में पिछले दिनों फीस बढ़ने और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पहले भी जेएनयू में देश विरोधी नारे लग चुके हैं। मेरठ के उसी कार्यक्रम कें केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के साथ राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी भारतीय मुसलमान को कोई छू तक नहीं पाएगा और उन्होंने इस आशंकाओं को नकारा कि अगर एनपीआर और एनआरसी को लाया जाता है तो समुदाय को निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ”हम सरकार नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मेरठ में सीएए के समर्थन के लिए पहुंचे थे और लोगों रैली में उन्होंने समझाया कि सीएए से किसी मुसलमान का नुकसान नहीं होने वाला है।

SHARE