Due to delay of Ahmedabad-Mumbai Tejas Express, passengers will get refund..Learn how much: अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस विलंब होने के कारण यात्रियों को मिलेगा रिफंड..जानें कितना .

0
200
train
train

. नई दिल्ली। देश की एक मात्र ऐसी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, जो लेट होने पर अपने यात्रियों को इसका मुआवजा देती है। अहमदाबाद से मुंबई रूट की तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के विलंब होने के कारण सभी यात्रियों को मुआवजे के तौर पर 100 रुपये दिए जाएंगे। आईआरसीटीसी ने बुधवार को बताया कि ट्रेन के 630 यात्रियों को 100-100 रुपये मिलेंगे। बता दें कि तेजस एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी करता है और अहमदाबाद-मुंबई रूट की तेजस एक्प्रेस 19 जनवरी को शुरू हुई है। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर डेढ़ घंटे लेट पहुंची। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘यात्री हमारी रिफंड पॉलिसी के तहत अप्लाई करेंगे। इसके बाद वेरिफिकेशन के बाद रिफंड दिया जाएगा।’ रेल अधिकारियों के अनुसार, तेजस अहमदाबाद से दो मिनट लेट होते हुए सुबह 6:42 पर चली थी। इसके बाद वह मुंबई सेंट्रल पर दोपहर 2.36 बजे पहुंची। जबकि ट्रेन को दोपहर 1.10 बजे पहुंचना था। तेजस एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेनों को मुंबई के बाहरी इलाके में भयंदर और दहिसर स्टेशनों के बीच तकनीकी समस्या के कारण रोका गया था। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेन के लेट होने की वजह से 630 यात्रियों को 100-100 रुपये दिए जाएंगे। अगर टेÑन दो घंटे तक देरी होने पर सभी यात्रियों को 250 रुपए दिए जाते। चूंकि टेÑन लगभग डेढ़ घंटे लेट पहुंची है तो इस हिसाब से आईआरसीटीसी तकरीबन 63 हजार रुपये देगा। कंपनी ने बताया कि यात्री 18002665844 पर कॉल या फिर [email protected] पर ईमेल करके क्लेम कर सकते हैं।

SHARE