2 Rajya Sabha MPs of Shiv Sena will sit in opposition: विपक्ष में बैठेंगे शिवसेना के 2 राज्यसभा सांसद

0
224

नई दिल्ली। महाराष्ट्र घमासान के बाद शिवसेना भाजपा से अलग हो गई है। अब शिवसेना के 2 सांसद राज्यसभा में विपक्ष में बैठेंगे। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि संसद में उनके दो सांसदों की सीट में बदलाव किया गया है। दोनों सांसद अब राज्य सभा में विपक्ष में बैठेंगे। शिवसेना सांसद संजय राउत और अनिल देसाई विपक्ष में बैठेंगे। वहीं एक बार फिर संजय राउत ने कहा की महाराष्ट्र में अगली सरकार शिवसेना के नेतृत्व में बनने जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक संजय राउत ने कहा पुराने एनडीए की तुलना में नया एनडीए ाफी अलग है। आज के एनडीए का कौन संयोजक है? आडवाणी जी इसके संस्थापकों में से एक थे जो या तो छोड दिए हैं या फिर वह सक्रीय नहीं हैें। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के गठबंधन का मुख्य कारण मुख्यमंत्री पद था। शिवसेना लगातार कहती रही है कि पहले भाजपा से 50-50 के फॉमूले पर चर्चा हो चुकी है। ढ़ाई-ढ़ाई साल मुख्यमंत्री पद दोनों पार्टियों का होगा। जिस पर भाजपा ने साफ इनकार कर दिया था। भाजपा ने कहा था कि ऐसी कोई डील नहीं हुई थी। जब यह मांग भाजपा ने सिरे से नकार दी तो शिवसेना के केन्द्र में एक मात्र नेता अरविंद सावंत ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया। अब शिवसेना कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने की कवायद में लगी हुई है।

SHARE