‘Minister, if you have spoken such a big thing, now give the figures too- Priyanka Gandhi Vadra: ‘मंत्रीजी, आपने इतनी बड़ी बात बोली है तो अब आंकड़े भी दे दीजिए-प्रियंका गांधी वाड्रा

0
220

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रियंका गांधी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के रविवार को दिए बयान पर जोरदार पलटवार किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को सवाल गंगवार से सवाल किया कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने उत्तर भारत के लोगों को कितनी नौकरियां दी हैं। गौरतलब है केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है। हमारे उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिये रिक्रूट करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस फन के लिये लोग चाहिये। उनमें वह योग्यता नहीं है। उन्होंने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री जी ने उत्तर भारत के लोगों का अपमान किया है। प्रियंंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बयान से जुड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि ‘मंत्रीजी, आपने इतनी बड़ी बात बोली है तो अब आंकड़े भी दे दीजिए। आपने कितनी नौकरियां पिछले 5 साल और 100 दिन में दीं? पिछले 5 वर्षों में कितने उत्तर भारतीयों को नौकरियाँ दीं? स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत कितनी नौकरियां दीं?’उन्होंने कहा, ‘याद रखिए, नौकरियां छीनने के आंकड़े जनता के पास हैं।’

SHARE