Uncle nephew can once again be together, Akhilesh said, party doors are open for Shivpal: चाचा भतीजा एक बार फिर हो सकतके है एक साथ, अखिलेश बोले, शिवपाल के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं

0
193

लाइव टीम,लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच पार्टी के सत्ता को लेकर तनातनी रही। हालात इतने बिगड़ गए थे कि अखिलेश यादव ने पार्टी छोड़कर नई पार्टी बना ली। चाचा भतीजे ने अलग-अलग चुनाव लड़ा। लोकसभा चुनाव 2019 में सपा ने बसपा से गठबंधन किया लेकिन चुनावों के परिणाम बहुत अच्छे नहीं रहे। सपा के लिए तो बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे बल्कि गठबंधन होने से बसपा ने अवश्य अपनी खोई जमीन दोबारा तलाश ली थी। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चाचा के पार्टी में वापस आने को लेकर खबरों को हवा दे दी है। उन्होंने लखनऊ में प्रेस कांन्फ्रेंस में यह ने संकेत दिए हैं कि शिवपाल यादव अगर पार्टी में आते हैं तो उनके लिए भी पार्टी के दरवाजे खुले हैं। अखिलेश ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके परिवार में लोकतंत्र है। जिसको जहां जाना हो वो जा सकता है और हमारे दरवाजे खुले हैं जो आना चाहे वो आ सकता है। उन्होंने कहा कि सदस्या खत्म करने के याचिका वापस ले सकते हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को प्रेसवार्ता बुलाई थी। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे ऊपर हमेशा परिवारवाद का आरोप लगता रहा है लेकिन परिवार में लोकतंत्र है। परिवार एक है। अलग नहीं है। हमारी पार्टी सबके लिये खुली है, जो भी आना चाहे सबका स्वागत है, हम मुकदमा भी नहीं देखेंगे।

SHARE