Telangana Police congratulated people, people showered flowers on police: तेलंगाना पुलिस को मिली लोगों की बधाई, लोगों ने पुलिस पर बरसाए फूल

0
159

नई दिल्ली। हैदराबाद बलात्कार केस में आरोपियों की आज सुबह तड़के पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस इन आरोपियों को घटना स्थल पर ले गई जहां दोबारा से वह सीन समझा जा रहा था कि इन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश और गुस्सा दिख रहा था। लगातार न्याय की जानकारी के लिए आवाज उठ रही थी। चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद तेलंगाना पुलिस की तारीफ कई जगह हो रही है। निर्भया की मां ने भी इस एनकाउंटर पर तेलंगाना पुलिस को बधाई दी और कहा कि कम से कम उस बच्ची के मां-बाप को न्याय मिला। ऐसे में अब इस मामले पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी है।

जयपुर से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर इस मामले में लिखा कि मैं हैदराबाद पुलिस को बधाई देता हूं और उस नेतृत्व को जिसने ये करने की इजाजत दी। सबको मालूम होना चाहिए कि इस देश में बुराई पर अच्छाई की जीत होती ही है। वहीं युवाकवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि शुक्रिया हैदराबाद पुलिस।
-हैदराबाद गैंगरेप कांड के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि- भारत की हर बेटी की तरफ से और बेटी के हर पिता की तरफ से, मैं हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद देता हूं। अगर आप चाहते हैं कि बलात्कार के मामलों में 5 दिनों के भीतर न्याय दिया जाए तो इसे रिट्वीट करें। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी इस एनकाउंटर पर खुशी जताई और हैदराबाद पुलिस से कहा- शानदार काम। यहां तक कि घटना स्थल पर सैकंड़ों लोग फूलों के साथ पहुंचे और तेलंगाना पुलिस पर फूलों की बारिश की। महिलाएं तेलंगाना पुलिस को मिठाई खिलाने पहुंची। तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद के नारों से पूरा घटनास्थल गूंजा।

SHARE