Shiv Sena mouthpiece ‘Saamana’ gives guidance to NCP chief Sharad Pawar: शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को कहा मार्गदर्शक

0
204

 मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र में तमाम मुश्किलातों के बाद शिवसेना आखिरकार सरकार बनाने में कामयाब हो गई। शिवसेना चुनावों के बाद से ही मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रही थी। मुख्यमंत्री पद न मिलने के कारण शिवसेना ने भाजपा से किनारा कर लिया। इसके बाद बैठकों का दौर चला और आखिरकार विपरीत विचारधारा वाली पार्टियां एक साथ आकर आज सरकार बनाने जा रहीं है। आज महाराष्टÑ में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैें। इन सबके बीच शिवसेना के मुखपत्र सामना में एनसीपी प्रमुख और राजनीति के पुराने खिलाड़ी कहे जाने वाले शरद पवार की तारीफ की। उन्हें राज्य की अगली सरकार का ‘मार्गदर्शक’ बताया। शिवसेना हिंदुत्व को स्वीकार करने वाली पार्टी है जबकि एनसीपी और कांग्रेस की विचारधारा इससे इतर है।

बाजवूद इसके शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस के साथ ‘महा विकास अघाड़ी गठबंधन बनाने में शरद पवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के एक साथ आने का श्रेय शरद पवार को दिया और अजित पवार को वापस लाकर भाजपा की सरकार गिराने और शिवसेना,राकांपा और कांग्रेस की सरकार बनाने में शरद पवार की भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार से मंगलवार को बात कर उन्हें भाजपा को समर्थन देने के उनके फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था। उनके भतीजे के इस यू-टर्न का श्रेय पवार को ही दिया जा रहा है और उन्हें राज्य के सियासी ड्रामे का ‘मैन आॅफ द मैच बताया जा रहा है। शिवसेना ने कहा, ‘शरद पवार जैसे मजबूत एवं अनुभवी ‘मार्गदर्शक हमारे साथ हैं। यह सरकार किसी के भी खिलाफ खराब मंशा के साथ काम नहीं करेगी।’ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा के सरकार बनाने में नकाम रहने के बाद, शिवसेना ने राजनीतिक आयाम में हुए इस परिवर्तन को महाराष्ट्र में ‘नये सूर्योदय’ के समान बताया है।

SHARE