Namaste Trump Program – ‘Namaste’ means very deep – PM Modi: नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम- ‘नमस्ते’ का अर्थ बहुत गहरा-पीएम मोदी

0
417

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप और मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को माई फ्रेंड कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका की लंबी यात्रा करके आए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज मोटेरा स्टेडियम में एक नया इतिहास बन रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का जो नाम है ‘नमस्ते’ उसका मतलब भी बहुत गहरा है। ये दुनिया कि प्राचीनतम भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा का शब्द है। इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त देवता को भी नमन। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र लोगों की जमीन है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है। एक को स्टेचू आॅफ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की स्टेचू आॅफ यूनिटी का गौरव है। पीएम मोदी ने प्रसिडेंट ट्रंप की यात्रा को दोनों देशों के संबंधों में नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि मेलानिया कहती हैं- बी बेस्ट! आपने अनुभव किया होगा कि आज के स्वागत समारोह में भी लोगों की यही भावना प्रकट हो रही है। अमेरिका की पहली लेडी मेलानिया ट्रंप, आपका यहां होना सम्मान की बात है। हेल्थी और हैप्पी अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वो प्रशंसनीय है।

SHARE