JNU sedition case: Delhi court seeks status report from state government: जेएनयू देशद्रोह मामला: दिल्ली कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

0
138

नई दिल्ली। जेएनयू में साल 2016 में भारत विरोधी नारे लगाए गए थे जिसका वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने कन्हैया कुमार, जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य सहित अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। जेएनयू में नौ फरवरी 2016 को एक कार्यक्रम के दौरान कई देश विरोधी नारे लगाए गए थे। जेएनयू देशद्रोह का मामले में दिल्ली कोर्ट ने राज्य सरकार को एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा और दिल्ली पुलिस से दिल्ली सरकार को एक और रिमाइंडर भेजने के लिए कहा क्योंकि अभियोजन के लिए मंजूरी उनके द्वारा नहीं दी गई है। अब इस मामले की सुनवाई 3 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई है। वहीं आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इसमें दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के छात्र शरजील इमाम समेत 17 लोगों के नाम शामिल किए हैं। शरजील पर पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। आरोपपत्र 13 फरवरी को पेश किया गया। साकेत स्थित चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहन कौर के समक्ष दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपपत्र दाखिल किया।

SHARE