Gaje Singh, father of Kapil Gujjar, who was firing in Shaheenbagh, was associated with AAP in May 2019: शाहीनबाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुज्जर के पिता गजे सिंह का संबंध ‘आप’से, मई 2019 में ज्वाइन की थी ‘आप’

0
212

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावों में चंद दिन ही रह गए हैं। पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहीं हैं। आरोप प्रत्यारोप जोरों पर हैं। अब सीएए के खिलाफ शाहीनबाग में हो रहे प्रदर्शन स्थल पर एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग की। फायरिंग करने वाले कपिल गुज्जर को लेकर पुलिस ने दावा किया था कि वह और उसके पिता गजे सिंह आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं। हालांकि, गजे सिंह ने आप से संबंध होने से साफ इनकार किया है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने इसे भाजपा का चुनावी स्टंट करार दिया। गजे सिंह ने यह भी कहा कि उनका और उनके परिवार का आम आदमी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, आम आदमी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद विज्ञप्ति से साफ है कि गजे सिंह ने 3 मई 2019 में संजय सिंह और आतिशी मालेर्ना की मौजूदगी में इस पार्टी की सदस्यता ली थी। दिल्ली पुलिस के दावे को कपिल गुज्जर के परिवार ने खारिज किया है। मंगलवार को क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी राजेश देव ने कहा था कि जांचकर्ताओं ने गिरफ्तारी के बाद कपिल गुर्जर के फोन से तस्वीरें बरामद की थीं, जिससे पता चलता है कि वह आम आदमी पार्टी से जुड़ा है। राजेश देव ने कहा कि वह (कपिल) और उसके पिता 2019 के शुरू में आप में शामिल हुए थे। समाचार एजेंसी से गजे सिंह ने कहा कि न तो मैं और न ही मेरे परिवार के किसी सदस्य का आम आदमी पार्टी से संबंध है। उन्होंने कहा कि 2012 तक बसपा में था। और उसके बाद मैंने राजनीति छोड़ दी थी। लेकिन पुलिस को आम आदमी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर पता चला कि कपिल के पिता गजे सिंह 3 मई 2019 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आतिशी की मौजूदगी में राष्ट्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था, जिस दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेता रह चुके गजे सिंह पार्टी में शामिल हुए थे।

SHARE