Following the directions of the complete lockdown in Kerala – Governor Arif Mohammed:  केरल में पूरी तरह हो रहा लॉकडाउन के दिशा-निदेर्शों का पालन-राज्यपाल आरिफ मोहम्मद

0
205

नई दिल्ली। केरल में लॉकडाउन का पालन ठीक तरह से करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय नेसख्ती दिखाते हुए निर्देश दिए थे। केरल को मिली फटकार के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि केरल में कोरोना वायरस को लेकर केंद्र के दिशा-निदेर्शों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और ऐसी कोई समस्या नहीं है। गौरतलब है कि केरल में शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के बीच ही कुछ छूट राज्य सरकार ने दी थी जिसे लेकर केंद्र ने आपत्ति जताई थी। केरल सरकार ने शहरी इलाकों में रेस्टोरेंट, शहर में बस परिचालन और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) उद्योगों केखोलने की छूट दी थी। जिसे बाद में वापस ले लिया गया था। राज्यपाल ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के प्रयासों पर भी बात की। उन्होंने कहा, मुझे इस जानलेवा बीमारी के प्रसार के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की लगातार जानकारी मिलती रहती है। उन्होंने कहा, ‘मैं न केवल सरकार के मापदंडों से संतुष्ट हूं बल्कि उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जब राज्य द्वारा दी गई कुछ राहतों पर केंद्र ने आपत्ति जताई तो मुख्यमंत्री ने उन फैसलों को तुरंत वापस ले लिया।

SHARE