Electricity bill of 32 lakh people in Delhi, Kejriwal government presented report card: दिल्ली में 32 लाख लोगों का बिजली बिली शून्य, केजरीवाल सरकार ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

0
225

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने काम का लेखा जोखा जनता को दिया। अपने कार्यकाल में दिल्ली में हुए परिवर्तनों को केजरीवाल ने सिलसिलेवार रखा। उन्होंने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते समय कहा कि पूरे देश में सिर्फ दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिल रही है। बिजली मिलने के साथ ही दिल्ली में 32 लाख लोगों का बिजली बिल नहीं आया है। यह बड़ी बात है कि बतीस लाख लोगों का बिजली बिल शून्य आया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में बहुत सुधार आया है। हमारी सरकार के कार्यकाल में 20 हजार से अधिक क्लास बनवाएं हैं। उन्होंने इसी के साथ दिल्ली की जनता की तारीफ की और कहा कि जनता ने एक साल पुरानी पार्टी को 70 में से 67 सीट देकर 54 प्रतिशत वोट दिया और सरकार बनाने का मौका दिया। यह एक ऐतिहासिक कदम और जीत थी। जनता को ये लगा कि उसके पहले अन्ना आंदोलन हुआ था। अन्ना आंदोलन को जनता ने देखा और उनको लगा कि ये लड़के इमानदार है। डरते नहीं है, साहसी हैं इनको मौका मिलना चाहिए। इसके बाद जनता ने हमको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी। मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपनी दिल्ली की जनता का सीना चौड़ा कर दिया। हमने शिक्षा का बजट तीन गुना कर दिया। जब सरकार बनी थी तब 6600 करोड़़ का बजट था लेकिन आज 15600 करोड़ का बजट है। सरकारी स्कूलों का कबाड़ा कर दिया गया। प्राइवेट स्कूलों को दुकान बना दिया गया। पांच साल के अंदर हमने शिक्षा के क्षेत्र में हमने जो क्रांतिकारी परिवर्तन किए उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। हमने दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है।

SHARE