China starts mass cyber attack in India: भारत में चाइना द्वारा बड़े पैमाने पर साइबर अटैक शुरू

0
253

मुंबई । मौजूदा परिस्थिति में भारत और चीन कई मायनों में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं और ऐसे में देश की सुरक्षा पर कई प्रकार के खतरे मंडराते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। एक तरफ से सेना जहां पूरी मुस्तैदी के साथ जल,थल और नभ में तैनात है और चीन की हर हरकत का माकूल जवाब देने के लिए मुस्तैद और तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ चाइना अब साइबर अटैक के जरिए हिंदुस्तान को अपना शिकार बनाने में जुट गया है। इस बात का खुलासा खुद  महाराष्ट्र के साइबर विभाग के आईजी यशस्वी यादव ने की है। ये अब तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक है चाइना द्वारा। चीन की तरफ से हिंदुस्तान के साइबरस्पेस पर एक दो बार नहीं बल्कि 40 हज़ार 300  बार साइबर अटैक किया गया है। और लगातार जारी है। साइबर स्पेस अटैक की जांच में तेज़ी से जुटी महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेन्ट। महाराष्ट्रा साइबर डिपार्टमेन्ट के मुताबिक ये सब अटैक चाइना के चंडू इलाके से किये गए है। चेंडू चीन का वो इलाका है जहां से साइबर वार फेयर को कंट्रोल किया जाता है।

 ये लोग तीन तरह के अटैक भारत के साइबर स्पेस पर कर रहे है। साइबर स्पेस में तीन टाइप के अटैक किये गए है।

1-डिनायल ऑफ सर्विस अटैक

2- इंटरनेट प्रोटोकॉल हाईजैकिंग अटैक

3-फिशिंग अटैक

ख़ास तौर पर गवर्नमेंट सेक्टर को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है चाइना।साइबर विभाग ने सभी को सतर्क रहने को कहा है और अपील की है की साइबर सिक्यरिटी को मज़बूत करे। चाइना सीधे सीधे भारत से मुक़बला नहीं कर पा रहा है तो अब गंदी हरकतों पर उतर आया है और साइबर अटैक कर भारत को डराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन चाइना को ये समझना चाहिए की भारत पहले से काफ़ी मज़बूत हो चुका है वो किसी भी सुरत में डरने वाला नहीं है।

  • अभिषेक शर्मा

 

SHARE