BJP was accused of horse trading, Congress MLAs were offered 25 crores: भाजपा पर लगा हार्स ट्रेडिंग का आरोप, कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ का आॅफर किया गया

0
162

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीज राजनीतिक खींचतान हो रही है। मुख्यमंत्री पद की कुर्सी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने में अड़गा डाल दिया है। अब कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता नितिन राउत ने भाजपा हार्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगया कि कुछ भाजपा नेताओं ने पैसों के साथ कांग्रेस के विधायकों से संपर्क किया है। बता दें कि इससे पहले शिवसेना ने आरोप लगाया था कि बीजेपी शिवसेना के विधायकों को भी पैसे के दम पर खरीदने की कोशिश कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि भाजपा के कुछ नेताओं ने पैसे के साथ कांग्रेस के कुछ विधायकों से संपर्क साधा है। कल हमारे एक या दो विधायकों को करीब 25 करोड़ का आॅफर किया गया। कर्नाटक में जिस तरह की हॉर्स ट्रेडिंग देखने को मिली, वैसा यहां न हो, इसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। उधर शिवसेना ने भी अपने विधायकों को एक होटल में रखा है। अब महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने नव निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक ऐसे समय बुलाई गयी है जब इन विधायकों को जयपुर ले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

SHARE