BJP said in the Rafale case, Satyamej Jayate, Congress should apologize, Rahul Gandhi: राफेल मामले में भाजपा ने कहा सत्यमेज जयते, माफी मांगे कांग्रेस, राहुल गांधी

0
203

नई दिल्ली। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया जिसमें केंद्र सरकार को क्लीन चिट दी। इसके बाद भाजपा की ओर से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी को आधिकारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जिनके हाथ पूरी तरह से भ्रष्टाचार में रंगे हैं, देश की सुरक्षा से जिन्होंने खिलवाड़ किया है, वो अपने प्रायोजित राजनीतिक कार्यक्रम को कोर्ट में न्याय की गुहार से रूप में प्रस्तुत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर पूरी प्रक्रिया को जांचा जिसे सही बताया, दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया। सुप्रीम कोर्ट ने आॅफसेट की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है। भाजपा की ओर से राफेल मामले में आए आज के निर्णय के बाद सत्यमेव जयते ट्वीट किया गया। साथ ही रविशंकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को ज्यादा सावधान रहने को कहा है। हालांकि रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे ईमानदार नेता को बदनाम करने की कोशिश की। राहुल गांधी और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसफ की पीठ ने इन याचिकाओं को खारिज करते हुये लड़ाकू विमानों के लिये फ्रांस की फर्म दसालट एविऐशन के साथ हुये समझौते में केंद्र सरकार को क्लीन चिट देने का निर्णय दोहराया।

SHARE