Bihar assembly adjourned sine die, government will provide treatment to corona victims: बिहार विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सरकार कराएगी कोरोना पीड़ितों का इलाज

0
183

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दहशत ने सबको घेर रखा है। इससे बचने और सावधानी बरतने के लिए बिहार विधानसभा के बजट सत्र को अनिश्चत काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है। बाहर से आने वालों की मेडिकल जांच के लिए एयरपोर्ट पर आज से वरिष्ठ अधिकारी भी तैनात रहेंगें। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आपसी दूरी ही सबसे बेहतर बचाव है। मुख्यमंत्री ने सदन को इस बात की जानकारी दी कि भारत-नेपाल सीमा पर 49 जगहों पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार कोरोना के मरीजों का इलाजा मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना के तहत कराएगी। सभी खर्चा सरकार बहन करेगी। सीएम नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि अगर कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोस से 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी। बता दें कि देश में अब तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 116 हो चुकी है। हालांकि बिहार में अब तक किसी कोरोना पीड़ित की पुष्टि नहीं हुई है।

SHARE