Ajit Pawar will get right place, has come up with big work: Sanjay Raut: अजित पवार को ठीक स्थान मिलेगा, बड़ा काम करके आए हैं: संजय राउत

0
204

मुंबई। महाराष्ट्र में पल-पल बदल रही राजनीतिक फिजाओं के बाद आखिरकार मंगलवार को उद्धव ठाकरे को महा विकास आगाड़ी का नेता चुन लिया गया है। उद्धव ठाकरे गुरुवार को मुंबई के शिवाजी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि ठाकरे परिवार का महाराष्टÑ की राजनीति में शुरू से दबदबा रहा लेकिन अब यह पहली बार है कि ठाकरे परिवार का कोई व्यक्ति किसी पद को ग्रहण कर रहा है। यह पहला मौका होगा जब शिवसेना का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा। इस मौके पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अजित पवार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें ठीक स्थान मिलेगा, वो बहुत बड़ा काम करके आए हैं। महाराष्ट्र से देश में परिवर्तन की शुरूआत हुई है। हमारा मिशन पूरा हुआ। मैंने कहा था हमारा सूर्ययान मंत्रालय के छठे मंजिल पर सफल लैंड करेगा, तब सब हंस रहे थे। लेकिन, हमारे सूर्ययान का सफल लैंडिंग हो गया। आने वाले समय में अगर ये सूर्ययान दिल्ली में भी उतरे तो आपको आश्चर्य नहीं होगा। साथ ही संजय राउत ने कहा कि हमें सरकार चलाने में किसी तरह की कोई विचारधारा की दिक्कत नहीं आएगी। सरकार चलाने में विचारधारा बाधक नहीं है। हम न्यूनतम साझा कार्यक्रम के अनुसार राज्य में सरकार चलाएंगे। वहीं बता दें कि अजित पवार जो बगावत कर भाजपा के खेमें में कुछ समय के लिए चले गए थे वह वापस आगए और उन्होंने अपनी गलती भी मान ली। जिसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उन्हें माफ कर दिया है। अजित पवार ने कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे और इसके बारे में भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है। अजित पवार ने कहा कि अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, मैं सही समय आने पर बोलूंगा।

SHARE