2 more Congress MLAs resign in Gujarat: गुजरात में कांग्रेस के 2 और विधायकों ने दिया इस्तीफा

0
203

न ईदिल्ली। राज्य सभा के चुनाव जल्द होने हैं लेकिन इस समय राज्यसभा की सीटों पर खींचतान चल रही है। गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहलेही कांग्रेस दो और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि 19 जून को और 24 जून को मतदान होगा। राज्यसभा में गुजरात की चार सीटों के लिए भी चुनाव होने हैं। लेकिन दो विधायकों के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस का चौथी सीट जीतना कठिन हो गया है। कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी राजीव सातव ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और विजय रुपाणी सालों से बैठे आईएएस से कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त करा रहे हैं। इन लोगों के पास जनता के लिए वेंटिलेटर खरीदने के पैसे नहीं हैं लेकिन विधायकों की खरीद करने के पैसे हैं। इससे पहले भी मार्च महीने में कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दिया था जिसके कारण संख्या 68 रह गई थी। अब हालिया घटना पर नजर डालें तो दो अन्य विधायकों से पार्टी छोड़ने से कांग्रसेकी राज्यसभा में चार में से दो सीटेंजीतने की उम्मीद धरी रह गई। भाजपा ने एक तीसरे उम्मीदवार के तौर पर एक पूर्व कांग्रेस नेता नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है। पार्टी कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए थे। सिंधिया ने 13 मार्च को राज्य सभा चुनाव के लिए पर्चा भरा था। बता दें कि कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को पुन: नामित किया गया है वहीं भाजपा में नए शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है। चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि 19 जून को 24 राज्‍यसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इनमें से 18 सीटें वे हैं, जहां कोरोना वायरस की वजह से मतदान स्‍थगित कर दिया गया था।

SHARE