Kejriwal joins C-40 summit through video conferencing: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सी-40 समिट में शामिल हुए केजरीवाल

0
240

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डेनमार्क के सी-40 कार्यक्रम में शामिल हुए। केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित सी-40 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन को को संबोधित किया। केजरीवाल को केंद्र सरकार की ओर से सी-40 सम्मेलन में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने संबोधन में उन्होंने जलवायु परिवर्तन और वायु-प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पर्यावरणविद् ग्रेटा थनबर्ग के प्रयास और उसे दुनियाभर से मिल रहे समर्थन की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में आॅड-ईवन लागू के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह यह योजना दिल्ली में पहले सफल रही थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि क्लीन एयर डिक्लेरेशन को लॉन्च करने के लिए दुनिया के मेगासिटी के मेयर्स के साथ पीसी को संबोधित करुंगा।ह्व इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे ‘ब्रिद डीपली’ सत्र में दिल्ली की प्रदूषण से लड़ने की कहानी को भी साझा करेंगे।”सी-40 सिटीज विश्व के 90 प्रमुख शहरों के साथ जुड़ेंगे और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए व स्वस्थ और टिकाउ भविष्य का निमार्ण करने के लिए ठोस कदम उठाने पर विचार-विमर्श करेंगे।

SHARE