Karnataka crisis: rebel legislators leaving from Mumbai to Bangalore, will not take back the resignation: कर्नाटक संकट: मुंबई से बेंगलुरु रवाना हुए बागी विधायक, बोले इस्तीफे वापस नहीं लेंगे

0
220

मुम्बई। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार का आगे क्या होने वाला है अब शायद कुछ समय बाद स्थिति साफ हो सकेगी। सरकार के 10 बागी विधायक मुंबई विशेष उड़ान से बेंगलुरू रवाना हुए। बागी विधायकों ने बृहस्पतिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुरूप वे राज्य के विधानसभाध्यक्ष से मुलाकात करेंगे लेकिन अपने इस्तीफे वापस नहीं लेंगे। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक में कांग्रेस..जदएस गठबंधन के 10 बागी विधायकों को शाम छह बजे विधानसभाध्यक्ष से मुलाकात करने और इस्तीफा देने के अपने निर्णय से अवगत कराने की अनुमति प्रदान कर दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली एक पीठ ने कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष से कहा कि वह इन विधायकों के इस्तीफे के बारे में आज ही निर्णय लें। पीठ ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा लिये गये फैसले से शुक्रवार को अवगत कराया जाये जब न्यायालय इस मामले में आगे विचार करेगा।

SHARE