Jammu and Kashmir farmers get fair price for their produce – Nirmala Sitharaman: जम्मू-कश्मीर के किसानों को अपने उत्पाद के मिले उचित मूल्य- निर्मला सीतारमण

0
189

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के किसानों को उनके उत्पादों का सही मूल्य दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के किसानों को सेब, केसर, अखरोट जैसे अनेक उत्पादों का सही दाम दिलाने को प्रतिबद्ध है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को दो दिवसीय ग्रामीण एवं कृषि वित्त पर छठी विश्व कांन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अध्यक्ष हर्ष कुमार भानवाला को फसल सीजन शुरू होने से पहले जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नेफेड अभी कश्मीर घाटी के किसानों से सेब की खरीद कर रहा है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड को भी जम्मू-कश्मीर के किसानों को उचित मूल्य दिलाने की दिशा में काम करना चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि लद्दाख को सौर ऊर्जा का केन्द्र बनाने की दिशा में काम जारी है। अगले वर्ष जनवरी, फरवरी से इस दिशा में जोर-शोर से काम शुरू होगा। अभी वहां जमीनी स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है। यह नवगठित केन्द्र शासित प्रदेश भौगोलिक रुप से सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए उपयुक्त है।

SHARE