India’s 19-year-old daughter Hima Das did amazing, won four gold for the country: भारत की 19 साल की बेटी हिमा दास ने किया कमाल, देश के लिए जीते चार गोल्ड

0
243

नई दिल्ली। भारत की स्टार एथलीट हिमा दास ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवांन्वित किया है। हिमा ने 15 दिनों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चार गोल्ड अपने नाम किए है। 17 जुलाई को चेक गणराज्य में हो रहे टबोर एथलेटिक्स मेंअपने और देश के लिए अपनी तरफ से चौथा गोल्ड जीता। टबोर एथलेटिक्स मीट में बुधवार को महज 23.25 सेकेंड में दौड़ पूरी कर ली। 19 साल की इस एथलीट को पूरा देश सलाम कर रहा है। वहीं, नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 45.40 सेकेंड में रेस पूरी की। बता दें कि हिमा ने पहला गोल्ड 2 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में हिस्सा लिया था। उन्होंने 23.65 सेकंड में उस रेस पूरा कर गोल्ड जीता था। दूसरा गोल्ड उन्होंने हिमा ने 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर जीता। तीसरा गोल्ड: हिमा ने 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया।

SHARE