Income tax department raids former deputy chief minister of Karnataka: कर्नाटक के पूर्व उप-मुख्यमंत्री पर आयकर विभाग के छापे

0
224

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर के घर पर छापेमारी की। कर्नाटक के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर घर के साथ ही उनके मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की। आयकर विभाग ने कोलार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर.एल. जलाप्पा के स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पर भी छापे मारे। परमेश्वर ने कहा- अगर छापेमारी शैक्षणिक संस्थानों पर की जा रही तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। वे सभी कागजातों की जांच कर लें। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, परमेश्वर से संबंधित परिसरों में करीब आधे घंटे तक छापेमारी की गई। समाचार एजेंसी ने बताया कि जी. परमेश्वर स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज जिसका संचालन ट्रस्ट की तरफ से किया जा रहा है, उसमें आयकर विभाग को अनियमितताएं मिली है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष नेता सिद्धारमैया ने आयकर छापे को राजनीति से प्रेरित बताया है। सिद्धारमैया ने ट्वीट करते हुए कहा- आयकर विभाग के कई छापे जी. परमेश्वर, आर.एल. जलप्पा और अन्य के यहां पर राजनीति से प्रेरित और दुर्भावनापूर्ण सोच के लिए किए गए।

SHARE