In ‘Bhakharwadi’, ‘Shana of Anna’ is now named after Munna: ‘भाखरवाड़ी’ में ‘अन्‍ना की शान’ अब मुन्‍ना के नाम

0
315

सोनी पर जीवन के सार को दिखाने वाले शो ‘भाखरवाड़ी’ में जल्‍द ही भूमिकाओं में बहुत ही बड़ी हेर-फेर देखने को मिलेगी। अन्‍ना की शान जानी-मानी भाखरवाड़ी दुकान ‘गोखल बंधू’ अब अन्‍ना के भाई मुन्‍ना (निखिल रत्‍नापारखी) के हाथों में चली जायेगी। यह शो जीवन के मसालों से भरपूर अपनी हल्‍की-फुलकी कॉमेडी के लिये जाना जाता है। गोखले परिवार में मुन्‍ना के आने से अन्‍ना (देवेन भोजानी) के जीवन में खलबली मच जाती है। अपने भाई के साथ अन्‍ना का खट्टा-मीठा रिश्‍ता है, लेकिन उन्‍हें अपने दिल के टुकड़े, अपने पुरखों की दुकान ‘गोखले बंधू’ को मुन्‍ना को देनी पड़ती है, क्‍योंकि वह अन्‍ना को दुकान का बंटवारा करने के लिये उकसाता है। इस मामले को सुलझाने के लिये, अन्‍ना अपने कम्‍युनिटी के प्रधान को अपनी समस्‍या का समाधान देने के लिये बुलाते हैं।

अन्‍ना के लिये यह निराशा की बात होती है, क्‍योंकि वह दुकान को बेच देने के लिये कहते हैं। पूरा गोखले परिवार ही सदमे है। अन्‍ना, जिनका सम्‍मान और विरासत उनके ‘गोखले बंधू’ में बसती है वह उसे बेचने से मना कर देते हैं और इसकी जगह सबको चौंकाते हुए यह दुकान मुन्‍ना के हाथों में सौंप देते हैं और अपनी दुकान अपने घर में चलाते रहने का फैसला करते हैं। साथ ही ‘गोखले बंधू’ के नाम और सिद्धांतों को बनाये रखने का। अन्‍ना की भूमिका निभा रहे, देवेन भोजानी कहते हैं, ‘’अन्‍ना इस बात से बेहद दुखी है कि उसे अपनी दुकान मुन्‍ना को देनी पड़ी, जिसके पास वैसे सिद्धांत और नियम नहीं हैं, जिस पर कि ‘गोखले बंधू’ बना है। आगामी एपिसोड्स कहानी का एक नया रूप सामने लेकर आयेगा और दर्शक अन्‍ना को अपने घर से दुकान संभालते देखने वाले हैं। यह देखना बेहद दिलचस्‍प होगा कि किस तरह अन्‍ना अपने घर की चौखट से ग्राहकों का विश्‍वास बनाये रखने का जुनून बरकरार रखते हैं।‘’मुन्‍ना की भूमिका निभा रहे निखिल रत्‍नापारखी कहते हैं, ‘’मुन्‍ना चालाक है और वह जो चाहता है उसे पाने के लिये लगातार अपनी चालें सही चलता है।

SHARE