In an alliance, both parties need caution – Uddhav Thackeray: किसी गठबंधन में दोनों पार्टियों को सावधानी की जरूरत होती है-उद्धव ठाकरे

0
165

नई दिल्ली, एजेंसी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि शिवसेना आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाती रहेगी। हम मेट्रो कार शेड के खिलाफ नहीं हैं लेकिन जिस स्थान पर इसकी परमीशन दी गई है उसके खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों की कीमत पर विकास नहीं होना चाहिए। बता दें कि इस परियोजना का भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना विरोध कर रही है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से शिवसेना सरकार का हिस्सा है लेकिन कभी भी धोखा नहीं दिया और न ही सरकार गिराने के लिए कोई षडयंत्र रचा। पार्टी प्रमुख ने कहा कि किसी गठबंधन में दोनों पार्टियों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है अगर अकारण गति बढ़ाई जाती है तो इससे दुर्घटना हो सकती है। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि अगर आने वाले चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन जीत जाता है तो दोनों मिल कर बेहतर प्रशासन और सुशासन देंगे। फसल बीमा के मुद्दे पर पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं। उन्होंने कहा, ”जब सरकार अपनी उपलब्धियों का प्रचार करती है, तो जमीन पर किए गए काम दिखते हैं। मैं सरकार के समक्ष जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन बना रहे इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। हमारे बीच मतभेद थे और हमें जहां कहीं भी गलत लगा हमने अपनी आवाज उठाई। उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र के हित में भाजपा के साथ गठबंधन किया है। उद्धव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ”मैंने राज्य के हित के लिए समझौता किया। मुझे विश्वास है कि पिछले पांच साल के अनुभव के आधार पर हम अच्छा प्रशासन और सुशासन दे सकेंगे।

SHARE