I am physically and mentally tired – Steve Smith: शारीरिक और मानसिक रूप से थक गया हूं- स्टीव स्मिथ

0
354

लंदन।  स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद लगे एक साल के बैन के बाद एशेज सीरीज पहली टेस्ट सीरीज खेली और 110 की औसत से 774 रन बनाए। स्मिथ इस सीरीज के बाद थक गए हैं और फिलहाल वो कुछ आराम करना चाहते हैं। स्मिथ के दम पर ही 2001 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में एशेज ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा। स्मिथ को एशेज में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। इंग्लैंड की टीम पांचवां और अंतिम मैच 135 रन से जीतकर पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही। स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘मैं पिछले चार महीने से भी अधिक समय से यहां था और मैंने यहां अपना बेस्ट दिया। लेकिन अब मेरे पास और ज्यादा कुछ देने के लिए नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मानसिक और शारीरिक रूप से थोड़ा थक गया हूं और अब मैं अगले कुछ सप्ताह थोड़ा ऑफ (आराम) चाहता हूं और वापस ऑस्ट्रेलिया के माहौल का आनंद लेना चाहता हूं

SHARE