High Commissioner of 84 countries bowed down to Shri Harimandir Saheb: 84 देशों के उच्चायुक्त श्री हरिमंदिर साहब में नतमस्तक हुए

0
263
अमृतसर ,सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व जो विश्व भर में अथाह श्रद्धा से मनाया जा  रहा है के संदर्भ में मंगलवार को लगभग 84 देशों के राजदूत श्री हरिमंदिर साहब में नतमस्तक हुए । 84 देशों के राजदूतों का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नेतृत्व में दिल्ली से एक विशेष विमान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट राजासांसी पहुंचा ।एयरपोर्ट पर प्रतिनिधि मंडल का पंजाब के कैबनिट मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ,सांसद गुरजीत औजला ,उपायुकत शिवदुलार सिंह ढिल्लों , पुलिस आयुकत सुखचैन सिंह गिल इत्यादि ने स्वागत किया।एयरपोर्ट पर प्रतिनिधि मंडल का भंगड़े व गिद्दे से पंजाबी अंदाज में स्वागत किया गया । प्रतिनिधि मंडल चार विशेष बसों द्वारा भारी सुरक्षा में श्री हरिमंदिर साहब पहुंचा । शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल,महासचिव गुरबचन सिंह , भाई राम सिंह , डॉ रूप सिंह व कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल का  स्वागत किया ।प्रतिनिधि मंडल ने  श्री हरिमंदिर साहब की परिक्रमा करके लंगर ग्रहण किया ।प्रतिनिधिमंडल ने श्री हरिमंदिर साहब में नतमस्तक होकर श्री अकाल तख्त साहब भी माथा टेका ।प्रतिनिधिमंडल का शिरोमणि कमेटी के सूचना कार्यालय के समक्ष  लगाए एक विशेष पंडाल में भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित सभी राजदूतों को श्री हरिमंदिर साहब का माडल व पुस्तकों का सैट भेंट कर सम्मानित किया ! सांय को प्रतिनिधिमंडल विमान द्वारा वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया।प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर रखे थे ! प्रतिनिधिमंडल में आस्ट्रेलिया ,अर्मीनिया ,रूस ,भूटान ,अर्जेंटीना ,चिल्ली ,कजाकिस्तान ,लेबनान ,मलेशिया ,मैक्सिको ,नोर्वे ,श्रीलंका ,पुर्तगाल वितनाम ,माली ,माल्टा ,मियांमार इत्यादि 84 देशों के राजदूत शामल थे।
SHARE