HDFC Bank released its first integrated report: एचडीएफसी बैंक ने अपनी पहली इंटीग्रेटेड रिपोर्ट जारी की

0
185

चंडीगढ़: एचडीएफसी बैंक ने अपनी पहली इंटीग्रेटेड रिपोर्ट जारी की है। इसने बताया कि बैंक 31 मार्च 2019 के अनुसार अपने सामाजिक अभियान परिवर्तन  द्वारा z करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभान्वित कर चुका है। इंटीग्रेटेड रिपोर्ट न केवल अंशधारकों, बल्कि ग्राहक, कर्मचारी और समाज सहित समूचेहित धारकों को निर्मित मूल्य का वास्तविक चित्रण प्रदान करती है।एचडीएफसी बैंक की चेयरपर्सन, मिसश्यामलागोपीनाथ ने कहाहम भारत में उन चुनिंदा कॉर्पोरेट्स में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंगअपनाली है।’’ उन्होंने कहा, यह विश्व में पालन किया जाने वाला सर्वश्रेश्ठ अभ्यास है, लेकिन भारत में अभी अनिवार्य नहीं। यह देखकर खशी होती है कि बैंक रिपोर्टिंग एवंडिस्क्लोजऱ की सर्वोच्च मापदंड अपना रहा है। न केवल अंशधारक, बल्कि हमारे सभी हितधारक अब यह मूल्य देख सकेंगे, जो हमने एक स्थान पर उनके लिए निर्मित किया है। मनुश्यों की जिंदगी में बिल्कुल आधार भूत स्तर से काम करने वाले  परिवर्तनद्वारा हम सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।’’मिस आशिमाभट्ट, ग्रुपहेड-सीएसआर, बिजऩेस फाईनेंस एवंस्ट्रेट्जी एडमिनिस्ट्रेशन एवंइन्फ्रास्ट्रक्चर, एचडीएफसी बैंक ने कहापरिवर्तन देश में लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने का हमारा प्रयास है।’’ उन्होंने कहाहम उनके जीवन में वास्तविक, सतत और दीर्घकालिक बदलावलाना चाहते हैं, ताकि उनकी और देश की प्रगति में सहयोग किया जा सके। हम इस अवसर पर अपने सभी हित धारकों के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुश्टि करते हैं।

SHARE